हादसा : 2 बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो युवको की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…

हादसा : 2 बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो युवको की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…

रुड़की : (शाहिद अंसारी) थाना पिरान कलियर क्षेत्र के बाजुहेड़ी गांव के आरसीई कॉलेज के पास कांवड़ पटरी पर दो तेज रफ्तार बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और घायल को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की सहायता से हायर सेंटर रेफ़र कराया है।

आपको विस्तार में बताते चले यह घटना शाम के समीप हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल पुत्र रामपाल व पोपिन पुत्र कलवा राम निवासीगण मुलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद स्प्लेंडर बाइक HR05 5795 पर सवार थे, जबकि तरुण गिरी निवासी दौलतपुर KTM मोटरसाइकिल UK 08 2292 पर सवार था। दोनो बाइको की भिड़त इतनी तेज हुई की विशाल और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पोपीन के सर व पैर में गंभीर चोटें हैं गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना में बाद पुलिस और युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके है। इस घटना के बाद मृतक युवकों के घर कोहराम मच गया है।