सिर लड़ाया, फिर माथे पर सिक्का चिपकाया…बच्चों संग PM की मस्ती….

सिर लड़ाया, फिर माथे पर सिक्का चिपकाया…बच्चों संग PM की मस्ती....

दिल्ली : हमारे देश के प्रधानमंत्री अकसर हमें अपने खाली समय में बच्चों के मस्ती करते नजर आते है। एक बार फिर पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो में बच्चों के साथ मस्ती करते देखा गया।

उन्हें हमने पहले भी एसे रुप में देखा है। हालहीं में वायरल हो रही इस वीडियो में पीएम मोदी को दो बच्चों के साथ मस्ती करते, उनका सर लड़ाते, माथा टकक्राते देखा जा सकता है। जिसके बाद उन्हें इस वीडियो में अपने माथे पर सिक्काा चिपकाते भी देखा जा सकता है।

उसके बाद वे सिक्का चिपकाने की ये कोशिश उन बच्चों पर भी करते है। पीएम द्वारा इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है। जिसके कैपशं में उन्होंने लिखा – बच्चों के साथ गुजारे कुछ यादगार पल