इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल (It’s All Possible International School) स्कूल के छात्र छात्राओं का राज्य स्तर (State Level) के लिए चयन।

इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन।

दिनांक 6 नवंबर को इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल (It’s All Possible International School) में राज्य स्तर पर विजय छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। 1 नवंबर से 4 नवंबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून उत्तराखंड में आयोजित प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय क्रीडा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता 2023-24 का आगाज हुआ। जिसमें इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करके सात स्वर्ण पदक तीन रजत पदक वह दो कांस्य पदक हासिल किये।
पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में सावन पुत्र प्रदीप, मयंक पुत्र प्रमिल, फरहान, अमान पुत्र अब्दुल शमी, अरमान पुत्र गुलफाम, राधिका पुत्री सुशील, अंशिका पुत्री सुशील, प्रवशी पुत्री प्रवेश, अदिति पुत्री सोनू, सपना, आरती आदि ने पदक हासिल किए। वह कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें सावन पुत्र सुशील बिझोली का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। इन सभी छात्र-छात्राओं का चयन आने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हो गया है। स्कूल पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं का एच०ओ०डी० अमरीन अंसारी, प्रधानाचार्या प्रियंका प्रसाद द्वारा फूल मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।
राज्य स्तर पर विजय छात्र-छात्राओं को स्कूल डायरेक्टर इस्तखार अहमद अब्बासी द्वारा मुबारकबाद दी और स्कूल की तरफ से ट्रॉफी, टी-शर्ट, स्कूल बैच, की रिंग, आदि उपहार स्वरूप दिए गए। व सभी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को मुफ्त में हिल स्टेशन पर घूमने का उपहार भी दिया गया। इस मौके पर श्रीमती कमलदीप कौर, मिस अफशा अंसारी, मिस विकासना, विकाशा, पारुल, सुषमा, दानिश्ता, व हुमा अंसारी आदि मौजूद रहे।