काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (IIT BHU) में छेड़खानी का एक शर्समसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आधी रात को कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए और उसके साथ छेड़खानी की. गुरूवार सुबह मामला इतना गरमा गया कि हजारों छात्र इसके विरोध में उतर आए और कैंपस को बंद करना पड़ा.
FIR में बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. उसने बताया, ‘मैं IIT BHU के न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकली थी. गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला. हम दोनों साथ चल रहे थे, तभी तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए. बाइक से उतरकर वे मुझे मेरे दोस्त से अलग ले गए. मुझे जबरन किस किया. उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर वीडियो बनाया. मैं चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी. मुझसे मेरा फोन नंबर भी लिया. 10-15 मिनट तक बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ दिया|
सुबह विश्वविद्यालय परिसर में खबर फैलने के बाद करीब 2500 छात्र डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. छात्रों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे नहीं हटेंगे. धरना दे रहे छात्र दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां से 50 मीटर की दूरी पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड का बूथ है. यहां सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं, लेकिन लड़की को बचाने कोई नहीं आया. पूरे परिसर में लगे हुए CCTV कैमरे भी खराब हैं. फिलहाल आईआईटी बीएचयू का कैंपस बंद कर दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड कर दी है.