देहरादून : उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की छठी विश्व कांग्रेस डिजास्टर मैनेजमेंट के अंतर्गत दो दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से चित्रकारों को आमंत्रित किया गया जिसमें हल्द्वानी से प्रकाश उपाध्याय व यतिन कांडपाल को भी कार्यशाला में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें उनके द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर दो-दो पेंटिंगों का निर्माण किया गया l

जिसके लिए देहरादून के डीoआईoजीo श्री आरo केo नेगी जी के द्वारा इन्हें स्मृति चरण और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यशाला के मुख्य सूत्रधार कर्नल भारत भंडारी जी थे l जिनके अथक प्रयास से ही देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार एकत्रित हुए व उन्होंने अपना भी योगदान दिया इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिन रंजीत कुमार सीनहां जी निदेशक श्री पीयूष रौतेला जीडॉक्टर माथुर वह विभागीय अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।