उत्तराखंड : वेटनरी ऑफिसर को मिलेगी 1.77 लाख सैलरी, इस राज्य के पशुपालन विभाग में वैकेंसी….

उत्तराखंड : वेटनरी ऑफिसर को मिलेगी 1.77 लाख सैलरी, इस राज्य के पशुपालन विभाग में वैकेंसी....

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से वेटनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर पर होगा.

ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी विभाग में नौकरी करने का अच्छा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से वेटनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है. वहीं, उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन 2 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं.

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी के जरिए कुल 91 पदों को भरा जाएगा. नीचे दिए गए आर्टिकल के जरिए योग्यता , सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा से जुड़ी जाानकारी हासिल कर सकते हैं.

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स

  • सामान्य के लिए 44 पद
  • EWS के लिए 7 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8 पद
  • SC वर्ग 30 पद
  • ST वर्ग 2 पद
  • कुल पदों की संख्सा 91 निर्धारित किया गया है.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा विज्ञान पशुपालन (BVSC,AH ) में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. साथ ही संबंधित ट्रेड की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर पर होगा. वहीं बात करें सैलरी की तो, लिसेक्टेड कैंडिडेट्स को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये हर महीने की सैलरी होगी.

आयु सीमा और एप्लीकेशन फीस

इस वैकेंसी के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो , उसके लिए कैंडिडेट्स को आयु सीमा और एप्लीकेशन फीस के चरण को पूरा करना पड़ेगा. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से लेकर 42 साल तय किया गया है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छुट प्रदान किया जाएगा. वहीं, एप्लीकेेशन फीस की बात करें SC, ST वर्गउम्मीदवारों को 82 रुपये और PWD वर्ग के उम्मीदवारों 22.30 एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in को चेक करें.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
  • आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
  • फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
  • उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.