रुड़की पुलिस द्वारा दहेज अधिनियम में 01 आरोपी गिरफ्तार…

दिनांक 13/6/2023.को वाडिया श्रीमती कविता गोस्वामी पत्नी मूलचंद निवासी शिव शक्ति भोजनालय कांगड़ा मंदिर हर की पैड़ी जनपद हरिद्वाररुड़की के द्वारा कोतवाली रुड़की पर अभियुक्त अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया गया था दिनांक 12.12.2024 को अभियुक्त पंकज गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को विवेचक द्वारा उपरोक्त मुकदमे के संबंध में कोतवाली रुड़की पर बयान हेतु बुलाया गया दौराने बयान अभियुक्त को विवेचक कक्ष कोतवाली रुड़की से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

नाम पता अभियुक्त
1- पंकज गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम का नाम

  1. उपनिरीक्षक बंदना नेगी
    2- हे0 का0 मेजर सिंह