‘सशक्त बहन उत्सव योजना’ से उत्तराखंड की महिलाओं ने रचा इतिहास…

‘मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना’ ने उत्तराखंड की बहनों को आर्थिक स्वतंत्रता की नई उड़ान दी है। केवल एक वर्ष में ₹5.5 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर हमारी मातृशक्ति ने आत्मनिर्भरता का अभूतपूर्व उदाहरण स्थापित किया है।

यह सफलता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नारी सशक्तिकरण के संकल्प को और अधिक मजबूती देती है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व ने “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” के मार्ग को और स्पष्ट व सशक्त किया है।

आज उत्तराखंड की हर बहन गर्व से कह सकती है कि वह केवल परिवार नहीं, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था की भी मजबूत नींव है। हमारी शक्ति—हमारा सम्मान—हमारा गौरव।