
Rishikesh : उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी द्वारा ऋषिकेश शहर में 27 ई-बसों के संचालन की योजना का उत्तराखंड विक्रम, टेंपों महासंघ ने विरोध किया है। महासंघ ने इसके विरोध में 24 जनवरी को आईडीपीएल मैदान से आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय तक रैली निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान वाहन चालक अपने-अपने वाहनों की चाबी नगर निगम अधिकारियों को सौंपेंगे।

आईएसबीटी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड विक्रम, टेंपों महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना छोटे वाहन स्वामियों और चालकों के हितों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय के माध्यम से ऋषिकेश में 27 ई-बसों का संचालन हरिद्वार से लक्ष्मणझूला के बीच प्रस्तावित है।
महंत विनय सारस्वत ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश यात्री हरिद्वार से ऑटो-विक्रम के माध्यम से रामझूला और लक्ष्मणझूला तक यात्रा करते हैं। यदि ई-बसों का संचालन शुरू हो गया तो ऑटो-विक्रम चालकों को सवारियां नहीं मिलेंगी, जिससे करीब पांच से छह हजार परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ सकता है।
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को सुबह 11 बजे आईडीपीएल मैदान से रैली शुरू होगी। रैली आईडीपीएल सिटी गेट, हरिद्वार रोड, कोयलघाटी, देहरादून रोड होते हुए आईएसबीटी से नगर निगम कार्यालय पहुंचेगी। इस दौरान ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालक-मालिक शामिल होंगे। जब तक सरकार उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लेती, वाहन नगर निगम परिसर में ही खड़े रहेंगे।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि ऋषिकेश की सड़कें संकरी हैं और वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में 27 ई-बसों का संचालन ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।
प्रेस वार्ता में बिजेंद्र कंडारी, सुनील कुमार, कमल सिंह राणा, संजय शर्मा, राजेंद्र लांबा, आशुतोष तिवारी, जगजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

