
Roorkee: उत्तराखंड की बालिकाओं की अंडर-15 रग्बी टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सब जूनियर अंडर-15 नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर (ओडिसा) के लिए रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित कराया जाएगा। इसमें देशभर की टीमें हिस्सा लेंगी।

टीम की रवानगी के दौरान उत्तराखंड रग्बी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, उत्तराखंड रग्बी संगठन के संयुक्त अध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी, साहिल नेगी, फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह नेगी और वासु उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने विश्वास जताया कि खिलाड़ी अनुशासन, मेहनत और टीम भावना के साथ खेलते हुए राज्य का नाम रोशन करेंगी। वहीं खिलाड़ियों में भी प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा गया। टीम की ओर से प्रतियोगिता में उतरने के लिए रात-दिन पूरी तैयारी की गई है। वहां टीम राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने को लेकर गर्व महसूस कर रही हैं।

