हरिद्वार–(भूमिका मेहरा) नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ बाइक सवार युवकों ने बुरी तरह मारपीट कर दी, इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। देहरादून के एक अस्पताल में उसके सिर का ऑपरेशन किया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस के अनुसार दिनेश सिंह निवासी इंद्राबस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार ने शिकायत दी। बताया कि 30 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसके भाई गोपाल उर्फ कालू हरकी पैड़ी की तरफ से काली कमली धर्मशाला के सामने आस्था होटल के पास पहुंचा। जहां सामने की तरफ से तीन अज्ञात युवक बाइक पर आए। तीनों ने आकर गोपाल के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कान से खून निकलने लगा और बेहोश हो गया। होटल के कर्मचारी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले गए।

जहां से उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। उसके ससुर 31 अगस्त को रानीपुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां से सिटी स्कैन के बाद उसे महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाने के लिए कहा। वहां ले जाने पर गोपाल के सिर का ऑपरेशन किया गया।
वह किसी को पहचान नहीं पा रहा है और न ही कुछ बताने की स्थिति में है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।