उचित दर की दुकान जांच में हंगामा, राशन विक्रेता के पति पर मुकदमा दर्ज…

उचित दर की दुकान में अनियमितताओं की जांच के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशन विक्रेता के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी पर अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं।

पूर्ति निरीक्षक बबीता कटारिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्तमान में ब्रहमपुर-खानपुर की उचित दर की दुकान भिक्कमपुर की दुकान से संबद्ध है, जहां रोशन देवी राशन विक्रेता हैं। उप प्रधान ज्ञानचंद ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की थी।

शिकायत के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक पांच जनवरी को कर्मचारियों के साथ दुकान पर जांच के लिए पहुंचीं। आरोप है कि जांच के दौरान ग्राम प्रधान के पति और राशन विक्रेता के पति देशराज ने राशन कार्डधारकों को भ्रमित कर उनके बयान प्रभावित करने का प्रयास किया। इस दौरान शिकायतकर्ता उप प्रधान ज्ञानचंद के साथ मारपीट की गई।

तहरीर में यह भी कहा गया कि पूर्ति निरीक्षक का घेराव कर उनके साथ अभद्रता की गई और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर राशन विक्रेता के पति देशराज निवासी ग्राम खानपुर ब्रहमपुर के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।