बरेली–(भूमिक मेहरा) नगर पंचायत कार्यालय के गेट के पास हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बरेली के गुलाब नगर निवासी शैलेश शुक्ला (25) सोमवार को बाइक से फतेहगंज पश्चिमी कस्बा स्थित मित्र के घर आए थे। दोपहर 12 बजे लौटते समय नगर पंचायत कार्यालय के सामने आगे जा रहे कैंटर को ओवरटेक कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे ऑटो से उनकी टक्कर हो गई। इसके बाद वह कैंटर की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर उनके परिजन भी थाने पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक शैलेश तीन भाइयों में बीच के थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी श्वेता और तीन साल का एक बेटा है।
UP News: युवक की सड़क हादसे में मौत
