UP News: अचानक बस स्टेशन पर गिरा युवक, एंबुलेंस 55 मिनट तक नहीं आई, हो गई मौत…

बाराबंकी–(भूमिक मेहरा) बिहार से बाराबंकी मजदूरी करने आए एक युवक की बस स्टेशन पर अचानक हालत बिगड़ी और वह गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में भी चोट आई। इसके बाद लोग एंबुलेंस को फोन मिलाते रहे मगर करीब 55 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची और युवक की मौत हो गई। बाद में आई एक एंबुलेंस उसे लेकर जिला अस्पताल गई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में देवा रोड स्थित बस स्टेशन की है। यह मौजूद लोगों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11:00 बजे एक व्यक्ति बस से उतरा और परिसर में ही अचानक गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने मदद मांगी तो लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को कॉल करना शुरू किया लेकिन करीब 52 से 55 मिनट तक एंबुलेंस को कॉल नहीं लगी और लगी हुई तो एंबुलेंस नहीं आई। एक व्यक्ति द्वारा लगातार प्रयास करने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची मगर युवक की जान जा चुकी थी। युवक के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम संटू माझी अंकित है। जो बिहार का निवासी है। शहर कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।