UP News: पत्नी की तवे से पीट-पीटकर हत्या, खाना बनाने में देर होने पर की वारदात

सहारनपुर–(भूमिका मेहरा) नकुड़ के मोहल्ला जोगियान में पति ने पत्नी को रोटी के तवे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। खाना लेट बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी के सिर में तवे से कई वार किए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। घटना रविवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की है। मोहल्ला जोगियान निवासी इबमय अली दोपहर खाना खाने के लिए घर पहुंचा। पत्नी शहनाज ने थोड़ी देर में खाना बनाने की बात कही। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इबमय को इतना गुस्सा आया कि उसने रोटी बनाने का तवा उठा लिया। इसके बाद शहनाज (38) पर तवे से ताबड़तोड़ वार करने लगा। तवा मार-मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया। जब तक उसकी जान नहीं निकल गई, तब तक उसे मारता रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पुहंची। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आएदिन कहासुनी हो रही थी। पति डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है। इनके चार बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी है।