UP News: स्कूटी सवार बुजुर्ग की वाहन की टक्कर से मौत

शामली–(भूमिक मेहरा) बाबरी थानाक्षेत्र में गांव फतेहपुर के पास पीछे से आए वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार मथुरा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के दामाद की तरफ से बाबरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नोएडा सेक्टर 45 निवासी मैनेज वर्मा ने बाबरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को उनके ससुर सतीश वर्मा निवासी कदूम विहार मथुरा से शामली आए थे। वे तेल कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद हर्बल उत्पाद की बिक्री करने का कार्य करते थे। वहां से वे काम के सिलसिले में बाबरी क्षेत्र के गांव हाथी करौदा निवासी हितेश मलिक से मिलने उनके गांव गए थे। शाम को हाथी करौदा से हितेश मलिक अपनी स्कूटी द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए शामली जा रहे थे। जब वे फतेहपुर गांव के सामने पहुंचे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी से सतीश वर्मा नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से सहारनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गई जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कर ली गई है।