UP News: नाैंवी के छात्रों ने शिक्षिका के अश्लील फोटो तैयार कर वायरल कर दिया, दोनों छात्रों को किया निलंबित..

मुरादाबाद–(भूमिक मेहरा) सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक नामी स्कूल की शिक्षिका के एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) से अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए स्कूल की ओर से पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। प्रभारी प्रधानाचार्य का कहना है कि समिति सोमवार को रिपोर्ट देगी। कक्षा नौ के दो छात्रों ने एक शिक्षिका के एआई से अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप पर वायरल कर दिए। घटना की जानकारी भी कक्षा के ही एक छात्र ने शिक्षिका को दी थी। 25 सितंबर को छात्र ने शिक्षिका को बताया कि दूसरे ग्रुप के छात्रों ने उनके अश्लील फोटो बना लिए हैं। शिक्षिका ने मामले की जानकारी प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य ने जब आरोपी छात्रों को फटकार लगाई तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस ग्रुप को अगस्त में बनाया था। इस ग्रुप में कक्षा के ही 14 अन्य छात्रों को भी जोड़ लिया था।पढ़ाई के बहाने अभिभावकों से फोन लेकर छात्र इस ग्रुप में अश्लील चैटिंग करने के अलावा फोटो भी बनाते थे। पूछताछ में छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं के भी अश्लील फोटो बनाए थे, लेकिन बाद में डिलीट कर दिए।

अभिभावकों के फोन का करते थे इस्तेमाल

स्कूल पहुंचे आरोपी छात्रों के अभिभावकों को घटना के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के पास कोई फोन नहीं है। ऐसे में वह इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकते। शिक्षकों ने जब छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्कूल कार्य करने के बहाने अभिभावकों का फोन लेते थे और रात नौ बजे सभी छात्र उस ग्रुप से जुड़ते थे। शिक्षकों ने अपने सामने जब ऑनलाइन ग्रुप खुलवाया तो उसमें शिक्षिका के बनाए फोटो सबके सामने आ गए।

अन्य छात्रों की भूमिका की जांच करेगी समिति

घटना की जांच के लिए स्कूल की ओर से पांच सदस्यीय आंतरिक समिति बनाई गई। यह समिति घटना में अन्य छात्रों की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि यह बात भी सामने आ रही है कि फोटो वायरल करने में अन्य छात्र भी शामिल रहे हैं। इसलिए समिति विस्तारपूर्वक जांच कर सोमवार को अपनी रिपोर्ट प्रधानाचार्य को साैंपेगी। उसके बाद अन्य छात्रों पर भी कार्रवाई हो सकती है।आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। अभिभावकों और बच्चों की काउंसिलिंग करवाई जा रही है। इसके लिए छोटे-छोटे ग्रुप बनाए गए हैं और उसी के हिसाब से अभिभावकों को बुलाया है। काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। आगे की कार्रवाई आंतरिक समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। – प्रभारी प्रधानाचार्य