ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अन्तर्गत 04 बहरुपी बाबा भेषधारियों को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस मे किया गिरफ्तार..

माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ महोदय द्वारा जारी “ ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय हरिद्वार एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रुड़की हरिद्वार महोदय की पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रुडकी हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में कोतवाली रुडकी पुलिस द्वारा दिनांक 11.08.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 04 बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली रुडकी की पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी से कोतवाली रुडकी क्षेत्र से 04 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाबाओ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण(बाबा)

1- रमेश पुत्र बुद्ध लाल निवासी लिलमथा थाना कैंट जिला लखनऊ उ0प्र0
2- फारुख पुत्र अतीत निवासी खानआलमपुर मस्जिद वाली गली देहरादून चौक थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- महेन्द्र पुत्र दुलीचन्द निवासी पनियाला थाना मुवाना जिला सोनीपत हरियाणा
4- राजू पुत्र छेल्लूराम निवासी प्रथलाखन्जरपुर गाजियाबाद उ0प्र0

पुलिस टीम

1- उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- हे0का0 393 विपिन कुमार