एचआरडीए के मास्टर प्लान का उकिमो ने किया विरोध.

रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा 2041 के लिए रुड़की का बनाए गए मास्टर प्लान का उत्तराखंड किसान मोर्चा ने विरोध किया। किसान मोर्चा ने इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
रुड़की-हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में एक दिवसीय धरने के दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा रुड़की हरिद्वार में मास्टर प्लान योजना को सरकार लागू करने जाती है उसका जो नक्शा बनाया गया है वह बिना किसी जमीनी सर्वे के बनाया है। आरोप लगाया कि यह प्लान केवल कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का हैं जिसे क्षेत्र के किसान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे इसका पुनः जमीनी सर्वे कर दोबारा नक्शा बनाया जाना जरूरी है। जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा तैयार किए गए प्लान में ग्रीन जोन की भूमि कमर्शियल एवं कमर्शियल भूमि को ग्रीन जोन में दर्शाया गया है।
तहसील अध्यक्ष रुड़की राव आकिल ने कहा कि इस नक्शे में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के आवंटित पट्टे की जमीन को भी आबादी में दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नक्शा भू माफिआयों को लाभ पहुंचाने की नीयत से बनाया गया है। इसके साथ क्षेत्र में लगातार अवैध कालोनिया काटी गई उनकी होनी चाहिए।
इस अवसर पर दीपक पुंडीर, आकिल हसन, शौकीन हाजी, मुमताज हाजी, इसराइल, तनवीर, इमराना, एहसान जमशेद, रहमान, कुर्बान, इसरार, साजिद, इस्तकार, तालिब, इमरान, अशफाक, डॉ इकराम, इस्लाम, शाहिद, ताहिर, मंजू त्यागी, रियासत, रिफाकत, खलील प्रधान, ताहिर, नदीम, नावेद, फरमान, रामकुमार, दिलेराम, फरमान, शोभित कुमार, राकेश कुमार, मांगेराम, नसीम, फरमान, सफीक, देशराज, कामिल, आमिल, सुरेश पाल सिंह, कोमलता देवी, विजेंद्र कुमार, शुभम कुमार, सागर कुमार आदि उपस्थित रहे।