जनता बोली- पैसे तो बढ़ा रहे लेकिन सुविधा भी तो मिले, अब सफर करना है तो टोल पर और ज्यादा ढीली करनी होगी जेब

लखनऊ: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब अपने सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत अब हर टोल पर 5 से 10 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा. जिसका सीधा असर अब जनता पर पड़ने वाला है. सड़को की बेहतर स्थिति नहीं होने और लगातार दुर्घटनाओं की वजह से टोल में राशि वृद्धि को लेकर जनता में आक्रोश है l

गोरखपुर के सुजीत चौरसिया कहते हैं कि लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (Lucknow-Gorakhpur National Highway 27) सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक है. सड़के टूटी हुई है. जबकि लखनऊ से गोरखपुर के बीच 5 टोल पर 500 रुपये तक का टोल पहले ही लगता था. अब अगर सरकार टोल बढ़ा रही है तो सुविधा में भी तो इजाफा करे.

सड़क सुरक्षा और सुविधा भी मिले- स्वाति

लखनऊ की रहने वाली स्वाति ट्रैवल एजेंसी चलती हैं. उनका कहना है कि टोल पर राशि बढ़ाई जाए इसमें कोई समस्या नहीं है. बशर्ते कि सड़क पर सुरक्षा और सुविधा मिले. लेकिन यहां तो बेतरतीब ट्रैफिक और खराब सड़के हैं. जनता पर बोझ लादा जा रहा है.

यहां देखिए दर

NEWS SOURCE Credit : lalluram