चोरों के गिरोह ने गुम्मावाला माजरी में बाग में पहरा दे रहे युवक को बुरी तरह से पीटा….

नगर पंचायत इमली खेड़ा के गुम्मावाला माजरी में स्कूल के पीछे बाग में पहरा दे रहे बागमाली एवं मजदूरों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई ,

Oplus_0

सीसीटीवी में साफ-साफ नजर आ रहा है के युवक लाठी डंडों के साथ बाग की ओर जाते नजर आ रहे हैं,

एक रात पहले उन युवकों ने बाग के माली एवं मजदूरों से पैसों की मांग की थी, उस वक्त बाग में बाग के ठेकेदार न मौजूद होने के कारण वो लोग वहां से चले गए, ओर अगले दिन के लिए पैसे न मिले तो उनके साथ मारपीट करने को कहकर वह से चले गए,

बाग में मौजूद नूर आलम एवं अन्य उनके साथी ने ठेकेदार व वा मौजूद जिम्मेदार लोगों को इसकी इत्तिला दी जिसके बाद मामला पूरा दिन शांत रहा और रात होते ही वो लोग कल से ज्यादा संख्या में बाग की ओर हाथ में लाठी-डंडे एवं हॉकी व सरिया आदि लेकर रवाना होते सीसीटीवी में नजर आए,

शनिवार की रात लगभग 8:30 से 9:00 के आसपास 15 से 20 लोग बाग में आए और उन लोगों ने फिर से वही पैसों की मांग की लेकिन बाग में मौजूद चार-पांच लोगों ने पैसे देने को कहा, बाग में मौजूद मजदूरो ने पैसे देने को इंकार किया तो उन 10 से 15 लोगों ने उन बाग में मौजूद नूर आलम एवं उनके साथियों पर हमला कर दिया,

Oplus_0

वह मौजूद नूर आलम व उनके साथियों का कहना था के उनको देखकर ऐसा यही लग रहा था,

कि जिस प्रकार से आजकल चोरों के गिरोह के घूमने की सूचनाओं आ रही है यह वही लोग हो सकते हैं ओर कई बार तो ये लोग बाग में आकर बहुत समय एकांत में गुजारते थे और रात का अंधेरा होते ही वहां से गांव की ओर अपने हथियार लाठी-डंडे एवं अन्य सामान लेकर निकल जाते थे,

बाग के ठेकेदार एव मजदूरों व मालियों का कहना है कि प्रशासन से यही अनुरोध है इस तरीके से लोगों को चिन्हित कर इन पर कार्रवाई करने की कृपया करें अन्यथा यह लोग कभी भी किसी भी व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान को नुकसान पहुंचा सकते है।