हम सभी ने बचपन में टॉय कार्स से खेला है और बड़े होते-होते ‘बिग बॉय टॉयज’ की दीवानगी भी देखी है लेकिन अब एक ऐसी कार सामने आई है जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है। ये कोई आम कार नहीं बल्कि McMurtry Spéirling PURE नाम की एक इलेक्ट्रिक हाइपरकार है जो सीधे ही नहीं उल्टा लटककर भी चल सकती है।

कहाँ हुआ ये कारनामा?
ये अनोखा टेस्ट हुआ इंग्लैंड के Gloucestershire में जहाँ McMurtry कंपनी का हेडक्वार्टर है। वहाँ एक खास रोटेटिंग प्लेटफॉर्म (rotating rig) बनाया गया था जिस पर इस कार को उल्टा लटकाकर चलाया गया।
कार को चलाया खुद कंपनी के को-फाउंडर थॉमस येट्स (Thomas Yates) ने। जब कार उल्टी होकर भी चलने लगी तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया। स्वतंत्र जज भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने इस कारनामे की पुष्टि की।
कैसे चलती है उल्टा?
अब सवाल ये है कि ये कार उल्टा कैसे चल पाती है? इसका राज है इसका ‘Downforce-on-Demand’ फैन सिस्टम।
➤ ये फैन कार के नीचे एक वैक्यूम (खाली जगह का दबाव) बनाता है
➤ इससे करीब 2000 किलो तक का दबाव नीचे की ओर बनता है
➤ जबकि खुद कार का वजन सिर्फ 1000 किलो है!
मतलब यह फैन सिस्टम गाड़ी को इतनी मजबूती से सतह से चिपका देता है कि वह उल्टी लटकी हो तब भी रास्ते पर दौड़ सकती है।
लुक्स और स्पीड में भी दमदार
➤ इस कार का डिज़ाइन भी बेहद शानदार है।
➤ इसका पेंट है ‘फॉल्कन कैमोफ्लाज ग्लॉस ब्लैक’, जो दिखने में बिल्कुल फ्यूचरिस्टिक लगता है।
➤ पीछे की ओर एक खास विंग डिज़ाइन है जो कार के उल्टा होने पर भी नजर आता है।
➤ इस कार ने पहले भी Goodwood हिल क्लाइम्ब और Top Gear टेस्ट ट्रैक जैसे इवेंट्स में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दी है।
कब से मिलेगी ये कार और कितने में?
➤ अगर आप इस अनोखी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
➤ कंपनी के मुताबिक इसकी कस्टमर डिलीवरी 2026 से शुरू होगी।
➤ दुनिया भर में सिर्फ 100 यूनिट्स बनाई जाएंगी।
➤ एक कार की कीमत होगी करीब 9.8 करोड़ रुपये (984,000 पाउंड)।
कार की पावर क्या है?
McMurtry Spéirling सिर्फ स्टाइल या अनोखे फीचर की वजह से खास नहीं है इसकी परफॉर्मेंस भी चौंकाने वाली है:
– 1000 हॉर्सपावर
– 0 से 60 मील/घंटा की स्पीड सिर्फ 1.4 सेकंड में
– दो इलेक्ट्रिक मोटर्स
– 60 kWh H-शेप बैटरी
– और 1970 के दशक की रेस कारों से प्रेरित फैन टेक्नोलॉजी
थॉमस येट्स ने कहा, “2000 किलो का डाउनफोर्स महसूस करना अपने आप में जबरदस्त अनुभव है। ये तो सिर्फ शुरुआत है आने वाले समय में हम इससे और भी बड़ा कमाल दिखा सकते हैं।”
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari