International Desk: एक साधारण केला, जिसे बांग्लादेशी फल विक्रेता शाह आलम ने 29 रुपए में बेचा था, अब 52 करोड़ रुपए में बिकने के बाद दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। यह केला इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन की कलाकृति ‘कॉमेडियन’ का हिस्सा था, जिसे चीनी क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने सोथबी की नीलामी में खरीदा। जस्टिन सन ने वादा किया था कि वह इस कला के बेशकीमती केले को खाकर दिखाएंगे। शुक्रवार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से केले को खाकर कहा, “इसका स्वाद बाकी केलों से बेहतर है।”
शाह आलम, जो न्यूयॉर्क में फल बेचते हैं, को यह जानकर झटका लगा कि उनका साधारण केला, जो उन्होंने महज 35 सेंट (लगभग 29 रुपए) में बेचा था, करोड़ों की कलाकृति में बदल गया। गरीबी में जी रहे शाह आलम ने इसे जानकर भावुक होकर कहा, *”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेचा केला इतना महंगा बिकेगा।” इस अनोखी घटना के बाद जस्टिन सन ने ट्वीट किया कि वह शाह आलम के स्टैंड से 1,00,000 केले खरीदेंगे। ये केले दुनिया भर में मुफ्त बांटे जाएंगे।
‘कॉमेडियन’ एक व्यंग्यात्मक कंसेप्चुअल आर्ट है, जिसमें एक केले को दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाया गया है। यह कलाकृति पहली बार 2019 में आर्ट बेसल मियामी बीच में प्रदर्शित हुई थी। कलाकृति के खरीदार को प्रमाण पत्र मिलता है, जिसमें यह बताया गया है कि खराब होने पर केले को कैसे बदला जाए। यह कलाकृति व्यंग्य करती है कि कला की दुनिया में मूल्य अक्सर उसकी व्याख्या से अधिक जुड़ा होता है। जस्टिन सन ने इस कला की तुलना NFT और ब्लॉकचेन तकनीक से की, यह कहते हुए कि “कला भौतिक वस्तु से ज्यादा विचारों की अभिव्यक्ति है।” इस वायरल घटना ने शाह आलम जैसे अप्रवासी की कहानी को रोशनी में ला दिया है। शायद यह वाकया उनके जीवन में बदलाव का प्रतीक बने।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari