उत्तराखंड : पिछले दिनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नाम से नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। नैनीताल पुलिस की एसटीएफ यानी विशेष कार्य बल ने आरोपित को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों नगर के मेट्रोपोल कंपाउंड में चले ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान 27 जुलाई 2023 को नैनीताल पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर नितिन शर्मा नाम के एक उपयोक्ता ने लिखा था, “हम नैनीताल के अलग अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर बम विस्फोट करेंगे। हर बम फूटेगा और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसकी जिम्मेदारी लेता है”। मामले में नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल की तहरीर पर थाना तल्लीताल में आईटी एक्ट की धारा 66 एफ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मामला आतंकी संगठन से जुड़ा और नगर को बम से उड़ाने की धमकी का होने का कारण मामले की विवेचना एसटीएफ को सोंपी गई थी। विवेचना में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नितिन शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी 481/2बी मंदिर मार्ग बलजीत नगर थाना पटेलनगर के रूप में हुई। यह भी जानकारी मिली कि नितिन ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम ‘खालिद’ रख लिया था और वह वर्तमान में आंध्र प्रदेश में रह रहा था।
बताया गया है कि इससे पूर्व भी नितिन ने ही 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल पुलिस कंट्रोल रुम को इसी प्रकार की नैनीताल के विभिन्न स्थानों में बम बलास्ट होने की सूचना दी थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की एसटीएफ की टीम कई चुनौतियों का सामना करते हुए 20 दिन विजयवाड़ा सहित आंध्रप्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्जनों सीसीटीवी खंगाल कर आरोपित को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर ले आई है।
बुधवार को आरोपित ‘खालिद’ को मेडिकल के लिए नैनीताल के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया गया है कि आरोपित ने इस प्रकरण में गम्भीरता से पूछताछ की जा रही है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा निरीक्षक विकास भारद्वाज, उप निरीक्षक राजेश ध्यानी व राजीव सेमवाल तथा आरक्षी शादाब अली शामिल रहे।