रुड़की में शिक्षकों ने मौन पदयात्रा निकाली..

रुड़की। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में जिला राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक मौन पद यात्रा का सफल आयोजन किया गया।
यह पदयात्रा राजकीय माध्यमिक शिक्षक क्रमबद्ध हड़ताल कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार तक अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचाया। इस अवसर पर जिला राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेश चौधरी, मंत्री विवेक सैनी, पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मुकेश वशिष्ठ समेत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों पर अपने विचार व्यक्त किए। मौन पदयात्रा में सहभागिता करने वाले प्रमुख शिक्षक एवं पदाधिकारी
सुबोध नयन, गजेंद्र सिंह, पवन राना, मनजीत राणा, राजकुमार सैनी, सुशील चौधरी, मांगेराम मौर्य, सदाशिव भास्कर, संदीप सैनी, प्रमिल कुमार, आर. एल. बड़ौनी, संदीप कपिल, आलोक द्विवेदी, जितेंद्र पवार, प्रवीण राणा, मनसिंह, सपना रानी, नीरजा चौहान, प्रीति सैनी, तबस्सुम, के. पी. यादव, रविंद्र ममगाई, कमलकान्त बरुआ, रूपा, विश्वजीत चौधरी, वीरेन्द्र पाल, लाल सिंह, यशपाल सिंह, प्रवीण जट राणा, धनंजय मलिक, ओ. पी. सोनकर, रविंद्र चौहान, अजय सैनी, विश्वास कुमार, मनोज धीमान, मुकेश वष्ठि, शैलेन्द्र गौड, सुभाष त्यागी, बबूल राम, देवीदास, जीतेन्द्र कुमार, तांजीम अली, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, सतीश सैनी, इत्यादि सहित जिले भर से भारी संख्या में विद्वान शिक्षक एवं संघ पदाधिकारी मौन यात्रा में सम्मिलित हुए।
इस मौन पदयात्रा का उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों को शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से शासन-प्रशासन तक पहुंचाना था। इस दौरान एकता, अनुशासन और संघर्ष का अद्भुत संगम देखने को मिला