युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों हेतु आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन …

दिनांक: 25/11/2025

स्थान: हरिद्वार

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों हेतु आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को हुआ।इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक, मानवजनित एवं रासायनिक आपदाओं, प्राथमिक उपचार, तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर 84 यूके बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत द्वारा प्रतिभागी कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों के अनुशासन एवं जागरूकता की सराहना की।

कर्नल अमन ने NCc कैडेट्स को ट्रेनिंग में दी गई जानकारी को ओर अधिक पुख्ता व सुदृढ़ करने को उत्प्रेरित किया । आपदा प्रबंधन अधिकारी ने NCC कैडेट्स को युवा आपदा मित्र के रूप में चयनित होने पर बधाई देते हुए प्राप्त जानकारी को अपने व्यवहार में शामिल करने तथा किसी भी आपदा की स्थिति में स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित रिस्पांस करते हुए सहयोग हेतुय आह्वान किया ।समापन समारोह में मास्टर ट्रेनर मनोज कांड़ियाल, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , हवलदार सुर्जीत सिंह, डॉ. अंजना गोसाई, रतनेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन कौशल से सशक्त बनाना और समाज में जागरूकता बढ़ाना है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित हो सके।