
झबरेड़ा

इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन रविवार को 21वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने 29 दिसंबर से मिल परिसर में आंदोलन शुरू किया था, जो अब तक थमता नजर नहीं आ रहा है।
धरना स्थल पर कर्मचारी नेता नाजिम अली ने कहा कि मिल प्रबंधन कर्मचारियों का 16 माह से रुका हुआ वेतन तत्काल जारी करे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक कर्मचारियों की हड़ताल और धरना-प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बावजूद इसके मिल प्रबंधन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
धरना-प्रदर्शन में परीक्षित कुमार, शिवकुमार, रविंद्र, जगत सिंह, नाजिम, महकार सिंह, प्रदीप शर्मा, जयपाल सिंह, विनोद और सुनील पाटिल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

