

हरिद्वार। यौन शोषण के आरोप लगाने वाली सीडीपीओ ने जिला परिवार समिति की अध्यक्ष को अपने बयान दर्ज कराए। आरोपी अधिकारी भी अध्यक्ष के सामने पेश हुए। उन्हें अध्यक्ष की ओर से आरोपों की जानकारी दी गई।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में तैनात एक महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की ओर से एक अधिकारी पर यौन शोषण किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि अधिकारी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता सीडीपीओ की ओर से जिला परिवाद समिति में आरोपी अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
इससे मंगलवार को जिला परिवाद समिति की अध्यक्ष शबाली गुरूंग की ओर से दोनों पक्षों को बुलाया गया। इनमें आरोप लगाने वाली की ओर से बयान दर्ज कराए गए। उनसे अध्यक्ष की ओर से आरोपों की जानकारी भी जुटाई गई, हालांकि उन्हें लिखित में बयान देने के निर्देश समिति अध्यक्ष की ओर से दिए गए हैं। अभी उनसे प्रकरण की जांच के लिए पूछताछ भी की जाएगी। अध्यक्ष की ओर से आरोपी अधिकारी को भी बुलाया गया। उन्हें महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की जानकारी दी गई। उन्हें अपना लिखित में पक्ष रखने के निर्देश दिए गए।
समिति की अध्यक्ष और जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि सीडीपीओ के आरोपों पर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। जांच रिपोर्ट फाइनल कर मुख्य विकास अधिकारी को भेज दी जाएगी।
