खोये मोबाइल पाकर, पायी मुस्कान खोए मोबाइल लौटाने का सिलसिला लगातार जारी…

ऑपरेशन रिकवरी” ला रहा मुरझाये चेहरों पर मुस्कान*

सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लक्सरपुलिस ने 07 मोबाइल फोन बरामद किये

लक्सर। पुलिस मुख्यालय से मोबाइल फोन चोरी/खोने पर बरामदगी हेतु सी0ई0आई0आर0 पोर्टल का गठन किया गया है। जिस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाने पर उक्त पोर्टल के संचालन हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेत्तृव में पुलिस टीम गठित की गयी है। थाने पर मोबाइल फोन मिसिंग /चोरी की रिपोर्ट पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से गुम हुये 07 मोबाइल फोन को उत्तराखण्ड, सहित विभिन्न राज्यों से बरामद किये गये तथा बरामद 07 मोबाईल फोनो के स्वामियों को बुलाकर मोबाईल फोन को उनके सुपुर्द किया गया। मोबाईल फोन प्राप्त होने पर मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है।