बोले- कुछ बातें ऐसी होती है जिनको कहा नहीं जाता, ‘लोगों को यह अक्ल ही नहीं…’, MVA छोड़ने वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया

मैनपुरी। सपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव ने महाराष्ट्र में सपा के MVA छोड़ने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वहां के लोग जिस तरह के बयान दे रहे है,वो नहीं देना चाहिए। लोगों को यह अक्ल ही नहीं है, कब क्या और कैसा बयान दें। रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि समझौता जब होता है तो कई बातें ऐसी होती है ,जिनको नहीं कहा जाता हैं। अब बयान दिया है तो वहां की उद्धव ठाकरे की शिवसेना को उनको रोकना चाहिए था या फिर कहना चाहिए था कि ये हमारी पार्टी का बयान नहीं है।

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने को लेकर एक पोस्ट की थी। जिसमें नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने एमवीए को अलविदा कह दिया। इस दौरान उन्होंने ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि MVA में ऐसी कोई भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है।

रामगोपाल यादव ने INDIA गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि INDIA गठबंधन कायम रहे और साथ मिलकर चुनाव लड़े। अभी गठबंधन के नेता मल्लिकार्जुन खरगे साहब है। इससे पहले सपा सांसद ने कहा था कि हम राहुल गांधी को गठनबंधन का नेता नहीं मानते है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram