ब्रेकिंग न्यूज़ ▪︎रुड़की में पार्षदों की लिस्ट जारी अधिकतर पुराने चेहरों पर दाव-कुछ नए भी चुनावी मैदान में…

आखिर लंबे इंतजार के बाद रुड़की नगर निगम में चालीस में से सैंतीस वार्डों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई। अभी तीन वार्डों में पेंच फंसा हुआ है।

घोषित किए गए प्रत्याशियों में अधिकतर पुराने पार्षदों को ही रिपीट किया है जबकि कुछ वार्डों में नए चेहरे मैदान में आए हैं…