
रोटरी क्लब रुड़की एलिट के सदस्यों द्वारा, मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकेन गुनिया की रोकथाम हेतु, पूर्व पार्षद श्री रमेश जोशी, पार्षर्द श्रीमती देवकी जोशी, असिस्टेंट गवर्नर जोन 18 RI Dist 3080 रोटेरियन डॉ अजय भार्गव के सहयोग से सोलानीपुरम, रुड़की की नालियों में, ब्लीचिंग पाउडर डालकर मच्छरों की रोकथाम हेतु कारगर अभियान चलाया गया।


इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता और रोटेरियन रमा गुप्ता ने कहा कि बीमारियाँ न फैलने देने के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रोकथाम के उपायों का अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर उन दिनों में, जब मच्छर पनपने का खतरा बढ़ जाता है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्माकर और असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ अजय भार्गव ने बताया कि कुछ आसान और नियमित आदतें, जैसे पानी जमा न होने देना, पूरी बाजु के कपड़े पहनना, मच्छर भगाने वाले उपाय, स्वास्थ कि रक्षा करने में मदद करते हैं।

पूर्व पार्षद श्री रमेश जोशीजी एवं पार्षद श्रीमती देवकी जोशी ने क्लब के द्वारा किये जा रहे प्रयासों कि सराहना करी और आश्वस्त किया कि हमेशा उनका सहयोग बना रहेगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की एलिट ने वार्ड नम्बर ३ के नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को उनके समर्पण और अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया।
क्लब सचिव रोटेरियन अरूणिमा सिंह ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि आज कि मुहीम मच्छरों के विरुद्ध जन जन में सकारात्मक चेतना और सामुदायिक कार्यवाही को प्रोत्साहित करेगी।
उपस्थित सदस्यों ने माना कि छिड़काव जैसे पारम्परिक तरीके दीर्घकालिक है और सामुदायिक भागीदारी में महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में रोटेरियन पीयूष गर्ग, रोटेरियन अंजलि गर्ग, रोटेरियन प्रदीप वधावन, रोटेरियन संजय कालरा, रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल, रोटेरियन सविता सिंह, रोटेरियन सोमेन कर्माकर, नैंसी कालरा, सीमा वधावन, तरु गोयल आदि उपस्थित रहे।