अभियुक्तों के कब्जे से 01 समर सेबल व 01 लोहे काटने की बलेट बरामद

दिनांक 21.10.25 को वादी तेजवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चमन लाल निवासी ग्राम ढडेरी खवाजागीपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा अपने खेत में लगे समर सेबल चोरी होने के संबंध में सूचना दी कि दो व्यक्तियों के द्वारा उनका समर सेबल चोरी कर लिया गया है जिनको गांव वालों की मदद से पकड़ लिया गया है जिनके कब्जे से समर सेबल व एक लोहे काटने की ब्लेड बरामद हुई है वादी की तेहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 376 / 25 धारा 303 (2) 317 (2)BNS पंजीकृत किया गया रात्रि गस्त में मामूर चेतक कर्म गण के द्वारा नियम अनुसार कब्जे पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
1, नाजिम पुत्र हाशिम निवासी ग्राम बेला कोठारी रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
- विधि विवादित किशोर बरामद
01 समर सेबल
01 लोहे काटने की ब्लेड पुलिस टीम
1.उप निरी भजराम - कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
- कांस्टेबल 95 सुरेंद्र
- कांस्टेबल 633 रईस खान

