Roorkee News :: ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दी ई ग्राम पोर्टल की जानकारी….

ग्राम्य विकास विभाग की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मुंडाखेड़ा कलां गांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को केयर इन नीड संस्था की ओर से आयोजित शिविर में वीपीडीओ सुशील कुमार सती ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजना के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर गिरीश नौटियाल, लीलाधर जोशी, गिरीश डिमरी, नवीन भट्ट ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाए जाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा आरटीआई, सेवा का अधिकार, मनरेगा सहित विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।