रुड़की::- भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप शुरू होते ही बिजली के अघोषित कट लगने से लोगों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसमें खासकर वार्ड न० 36 में बिजली के बार बार कट लगने से वार्डवासियों में रोष है। वार्ड के लोगों ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही बिजली के अघोषित कट लगने शुरू हो गए है। वार्ड में लगभग कल दोपहर के समय से एक घंटे करीब चार से पांच कट लगने से दोपहर के समय वार्डवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिससे वार्ड में रहने वाले छोटे बच्चे ओर बीमार लोगों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,
इसके अलावा बिजली सप्लाई के कट लगने से वार्ड में पानी की समस्या भी काफी ज्यादा बन गई है। वार्डवासियों व वार्ड के पार्षद ने बिजली विभाग से बार बार बिजली सही करने की मांग रखी उसके बाद भी बिजली रात के तकरीबन 1 बजे तक की कोई समाधान नहीं हुआ,
वार्ड न० 36 के पार्षद ने बिजली विभाग में वार्ता कर वार्डवासियों को कुछ ही घंटों में बिजली के सही होने का आश्वासन दिया है।