

आर0सी0पी0 यूनिवर्स संस्था ने अपने कठिन परिश्रमों उपरान्त तथा संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं की मेहनत और उनके कठिन प्रयासों द्वारा शिक्षण-यात्रा के 22 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण कर लिए है। संस्था का 22वॉ स्थापना दिवस आज दिनाक 07 दिसम्बर 2025 को उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह अवसर संस्थान की विकास-यात्रा, शैक्षणिक उपलब्धियों तथा छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प को पुनः सशक्त करने का प्रतीक बना। संस्थान ने सीमित संसाधनों एवं अनेक चुनौतियों के बीच शिक्षा की लो जलाते हुए अपने प्रारंभिक वर्षो से ही गुणवत्ता पूर्ण एवं नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया था। स्थापना दिवस समारोह के दौरान संस्थान की उपलब्धियों प्रगति एवं निरंतर विस्तार पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्ररेणादायी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संस्थान में नवगन्तुक छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम (फ्रेशर पार्टी) का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढकर नृत्य, गायकी, डॉस, क्विज प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाये। सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 विपिन कुमार, हेड ऑफ फार्माकोलॉजी, फोटिंस एस्कॉर्ट हार्ट, तथा श्री देव समन विश्व0 के डॉ0 हेमन्त बिष्ट जी ने रीबन काटकर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों ने छात्र-छात्रओं को शिक्षा, अनुशासन एवं नवाचार तथा संस्था के 22 वर्षो की गौरवमयी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित किया।
संस्था आर0सी0पी0 यूनिवर्स के संस्था प्रबन्धक मा0 डॉ0 अश्वनी कुमार चौधरी जी एवं डॉ0 रयान ट्रस्टी का गारिमामयपूर्ण स्वागत किया। उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित भी किया। संस्थान प्रबंधन ने कहा कि 22 वर्ष की यह यात्रा केवल वर्षो की गणना नहीं है, बल्कि हजारों छात्र-छात्राओं के सपनों को आकार देने, उनके भविष्य को संवारने और उन्हें सक्षम नागरिक बनाने का संकल्प है। हमारी सफलता का वास्तविक श्रेय हमारे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को जाता है, जिनके समर्पण से संस्थान निरंतर प्रगति कर रहा है। सन 2003 में प्रथम फार्मेसी संस्था की नीवं रखी गई थी। जो हरिद्वार जिले की प्रथम संस्था थी। संस्था ने अथक प्रयासों से इन पाठयक्रमों- पैरामैडिकल, नसिग पाठयक्रम, फार्मेसी, मैनेजमेंट, इंजी0 लाकर आस-पास के युवाओं को शिक्षित करने का मौका दिया है। संस्थान प्रबंधन ने अपने आगामी लक्ष्यों को बताते हुये कहा कि भविष्य में नई तकनीक आधारित शिक्षा ।प् एवं ेपसस क्मअमसवचउमदज ब्वनतेमे आधुनिक प्रयोगशालायें, शोध गतिविधियों एवं रोजगारोन्मुख पाठयक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की निरंतर प्रयास जारी रहेगें।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ क्यिज प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ। स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के संस्था प्रबंधन डॉ0 अश्वनी कुमार चौधरी जी ने वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों अंकुश कुमार, संजय कुमार वर्मा, साकिब, श्रीमति सुनीता, एन0बालन इत्यादि को टाँफी देकर सम्मानित किया। संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों को श्री राजेन्द्र चौधरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन मि0 अनुज, अनुराधा, मिस लोकांशी बेहल एकरिंग की। इस कार्यक्रम में डॉ0 उत्कर्ष सिंह, डॉ0 मंजू लता, डॉ0 अमित कुमार, विकास आलम्बयान, डॉ0 देवव्रत, डॉ ओमवीर सिह, इंजी0 शक्ति सिंह गोतम, डॉ0 अनस खान, मिस जिज्ञासा जेसवाल, मि0 सुभाष, मि0 अंकुश कुमार, मि0 नीतिन वर्मा, मिस अराधाना, मिस लोकाशी बेहल, आमिर सौहेल, मिस अनन्या थामसन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य मि0 पुनीत जी आदि अपना बहुमूल्य योगदान किया। संस्थान के रजिस्ट्रार मि0 नीरज सैनी ने सबका आभार व्यक्त किया।
संस्थान प्रबंधन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर0सी0पी0 यूनिवर्स भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं के सर्वोगिण विकास के लिये निरंतर प्रयासरत रहेगा।
