बहादाबाद:(जीशान मलिक) बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम इक्कड़ खुर्द में कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल जनप्रतिनिधि मौन.
इक्कड खुर्द के ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है.यहां पर पक्की सड़क नही है कच्ची सड़क है जो बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो जाती है जिस पर लोगो को चलना मुश्किल हो जाता हैं.अब रोज आना बारिश के कारण इक्कड खुर्द की सड़को पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है.कहीं-कहीं तो पानी भी भरा हुआ है.और चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है. रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.इस कारण यहां कीचड़ पसरा है. जिसके कारण लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
इक्कड़ खुर्द के ग्रामीणों को कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.यह परेशानी बारिश के दिनों ओर भी बढ़ जाती है.क्योंकि बारिश के बाद यहां पर पूरे रास्ता कीचड़ व गंदगी में तब्दील हो जाता है.लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ग्रामीणों की इस समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया है. यही वजह है कि ग्रामीण आज भी परेशान हो रहे हैं और इस गंदगी से होकर मजबूरन गुजर रहे है. जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत यह सड़क आसानी से बन सकती है.लेकिन अफसरों की इच्छा शक्ति न होने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है. यदि अफसर इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दें तो सड़क की स्वीकृति मिल जाएगी और ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलने लगेगा.सर्वाधिक परेशानी ग्रामीणों की बारिश के दिनों में होती है.कच्ची सड़क बरसात के पहले ही पानी में दलदल में तब्दील हो जाती है.
गुलजार मिस्त्री, तमरेज नाई, मुरसलीन,सक्का,अरशद अली,अलीशान,भूरा, मुस्तकीम,रिजवान,मुकर्रम, मुंतजिर,बाबू नाई,इरफान, यासीन,तस्लीम, जमशेद,। शाहिद,खलील अहमद,इमरान, नौशाद,दिलशाद, हुसैन, हसीन, समीम,और अन्य सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.पानी की निकासी के लिए नाली भी नहीं बनाई गई घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर फेल कर चलता है जिसके कारण सड़क पर बहुत ज्यादा गंदगी है सड़क पूरी तरह गंदगी में तब्दील हो गई है|