Puneet Khurana Suicide case: पुनीत खुराना की पत्नी मनिका और ससुराल वालों से होगी पूछताछ, एक्शन मोड में पुलिस

दिल्ली के मॉडल टाउन में चल रहे सुसाइड केस में पुनीत खुराना के परिवार ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का दावा है कि ससुराल पक्ष अपने वादे से मुकर गया और धमकी दे रहा था, जिससे पुनीत मानसिक तनाव में आ गया और सुसाइड कर दिया. दिल्ली पुलिस(Delhi Police) कैफे मालिक पुनीत खुराना(Puneet Khurana) के परिवार, पत्नी मनिका पाहवा(Manika Pahawa) और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है. पता चला है कि खुराना के घर भी एक टीम जाएगी, जो उसके दोस्तों और ससुराल वालों से भी मिलेगी.

पुलिस सूत्रों ने पहले कहा था कि खुराना ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन पर 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था. वीडियो से लगभग 2.5 मिनट की एक क्लिप भी साझा की जा रही है, जिसमें खुराना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह उदास हैं और अपने डिप्रेशन के कारणों को गिना रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जिसमें पुनीत की पत्नी, ससुराल वालों और उसके दोस्तों से पूछताछ की जाएगी. खुराना ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगा ली, पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे.

मृत्यु से पहले खुराना ने एक 54 मिनट 51 सेकंड का वीडियो बनाया था, जिसके एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इस हिस्से में पुनीत खुराना कहते हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद वह 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जो मैं अब नहीं दे सकता और न ही अपने मां-बाप से मांग सकता हूँ. फिलहाल, पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और फोन की जांच की जा रही है. पत्नी या इन लॉस के खिलाफ अभी कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है.

वीडियो में पुनीत कहता है कि मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने वाला हूँ क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है, जिसमें स्पष्ट रूप से कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. हमें उन शर्तों को 180 दिनों के भीतर पूरा करना है, लेकिन मेरी पत्नी और मेरे ससुराल वाले मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव डाल रहे हैं, जो मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. वे और 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसे मैं नहीं खरीद सकता, क्योंकि मेरे माता-पिता ने पहले ही पर्याप्त धन खर्च किया है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram