पुलिस का वारण्टियो के विरूध्द अभियान जारी 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार….

पुलिस का वारण्टियो के विरूध्द अभियान जारी 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार….

जमानतीय वारण्ट/ईनामी/वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूरे जिले मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अभियान चालाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के परिवेक्षण मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु रवाना किया गया जिसके क्रम मे दिनाँक 05.11.2024 को मा0 न्यायालय देहरादून से प्राप्त वारण्ट सम्बन्धित वाद संख्या स0-294/23 धारा 125 सीआरपीसी मे वारण्टी विकास अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी 293 जैन बाग धर्मशाला के पास वाली गली आदर्श नगर रुड़की जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन आदर्श नगर से गिरफ्तार किया । अभियुक्त को कुटुम्ब न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया जा रहा है । नाम पता वारण्टी विकास अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी 293 जैन बाग धर्मशाला के पास वाली गली आदर्श नगर रुड़की जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद स0-294/23 धारा 125 सीआरपीसीपुलिस टीम अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार कोतवाली रूडकी कानि0 656 प्रदीप थाना कोतवाली रूडकी