नगर निगम लिपिक और एई का स्टिंग-ब्लैकमेल कर 20 लाख मांगने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रुड़की। नगर निगम के लिपिक ने एक कथित पत्रकार पर ब्लैकमेल कर बीस लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस  के अनुसार उक्त आरोपी के पास से पचास हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।

सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नगर निगम रुड़की में लिपिक के पद पर तैनात राजीव भटनागर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दस से बारह दिन पूर्व नगर निगम एई प्रेम कुमार शर्मा और वह कार्यालय में बैठे थे तभी एक कथित पत्रकार विकास खरे नाम का व्यक्ति उनसे मिलने आया। जिसके द्वारा निगम की ठेकेदारी और ठेके की बात की। इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा गोपनीय तरीके से बातचीत की वीडियो बना ली। आरोप है कि उक्त वीडियो को एडिट कर जेई गुरुदयाल को दिखाया।

जिसके बाद वह, एई और जेई घबरा गए। भटनागर के अनुसार मौके पर मौजूद ठेकेदार निखिल वर्मा ने चिंता का कारण पूछा और मामले में जानकारी जुटाने की बात कही। जिसके बाद निखिल वर्मा ने बताया कि उक्त कथित पत्रकार 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है और 16 लाख रुपए में सौदा तय कर आज रात कोर कॉलेज पर बुलाने की बात कह रहा है।

भटनागर के अनुसार उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और कोर कॉलेज पर 50 हजार रुपए लेकर पुलिस के साथ गए जहां पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। खुलासा किए जाने के दौरान सीओ नरेंद्र पंत और कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव मौजूद रहे।