भगवानपुर । पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रांगण में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देश पर विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिता आयोजित की गई । राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता विश्वास कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि अनुशासित रह कर देश की एकता के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए । अपने देश और समाज की सेवा को सदैव तत्पर रहने की बात कही । इस अवसर पर शिक्षक अश्विनी कुमार,दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार, कल्पना बड़थ्वाल, प्रमोद कुमार कपरुवान, संदीप शर्मा, सुशील कुमार सैनी, मनोज कुमार, देवीपाल सिंह, अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, शिवानी प्रकाश, प्रीति भारद्वाज,कार्यालय कर्मचारी कल्पना देवी, आनंद सिंह नेगी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


