बिना नक्शा पास कराए कर रहे प्लॉटिंग, नोटिस जारी, लखनऊ में भूलकर भी न खरीदें इन जगहों पर प्लॉट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर जमकर लोगों को चूना लग रहे हैं. बिना नक्शा पास कराए आम लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले प्रापर्टी डीलरों पर अब पुलिस का शिकंजा कस रहा है. जिला पंचायत कार्यालय की रिपोर्ट पर पुलिस ने जिन 14 प्रापर्टी डीलरों को नोटिस जारी की थी, उनमें दो ने तो किसी तरह की प्लाटिंग से ही इनकार किया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ की सभी तहसीलों सरोजनीनगर, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सदर और मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से की रही है और जिम्मेदार अफसर रोकने में नाकाम रहे हैं. प्रापर्टी डीलरों का कहना है कि प्लाट बेचने में उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें जिला पंचायत कार्यालय के अफसरों की मिलीभगत भी हो सकती है.

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित का कहना है कि दोनों प्रापर्टी डीलर किसानों को आगे कर रजिस्ट्री करा रहे थे. दोनों के खातों में जमीन का पैसा भी ट्रांसफर हुआ जिसका ब्योरा पुलिस को दिया जाएगा. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत नोटिस जारी की है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram