Paris Olympics 2024 : ब्रिटेन को दी शिकस्त, CM धामी ने दिया बधाई, भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

देहरादून: Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 9वां दिन है। लगातार भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। फिर भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है। भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ऐतिहासिक विजय ! पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर हार्दिक बधाई ! आप सभी होनहार खिलाड़ियों ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है। आपकी विजय का यह क्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहे। अग्रिम मुक़ाबलों के लिए अनन्त शुभकामनाएं !

 बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। फुल टाइम तक मैच 1-1 की बराबरी पर था। फुल टाइम मुकाबले में भारत की ओर से एकमात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किया। इसके बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट पर चला गया। पेनाल्टी शूट में भारत के गोलकीपर दीवार बनकर खड़े रहे। नतीजन, भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया।

NEWS SOURCE Credit : lalluram