भारतीय वायुसेना का आज 91वां स्थापना मनाया गया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित इस समारोह में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने नए ध्वज का अनावरण किया. इस मौके पर वायुसेना के तमाम अधिकारियों ने शिरकत की. समारोह में वायुसेना के जांबाजों ने नए ध्वज को सलामी दी.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार यानी 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर वायुसेना को नया ध्वज मिला. नए वायुसेना ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने किया. 91वें स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना ने जोश और जज्बे के साथ अपनी ताकत दिखाई.
बमरौली वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों और जहाजों ने अपनी जांबाजी का कमाल दिखाया. इस मौके पर भारत की ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन नए ध्वज के साथ किया. नए ध्वज को सलामी दी गई.
‘सभी चुनौतियों का करना होगा सामना’
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि वर्तमान को देखते हुए सेना को अपनी रणनीति में बदलाव करने के साथ ही उसकी क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को अपने रास्ते में आने वाली सभी नई चुनौतियों का सामना करना होगा. शांति और सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर युद्ध लड़ने और जीतने के तैयार रहना बेहद जरूरी है.