रुड़की / आज रुड़की नगर निगम की नवनिर्वाचित पहली महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल एवं सभी पार्षदों का शपथग्रहण समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया।डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं शपथ समारोह के तुरंत बाद नगर निगम सभागार में पहली बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दिए गए दोनों प्रस्तावों को पास कर दिया गया।

पहला प्रस्ताव नेहरू स्टेडियम के जीनोद्धार का और दूसरा प्रस्ताव निगम के सामने दोनों पुलों पर सौंदर्यीकरण एवं हर दिन आकर्षक लाइटिंग के इंस्टॉलेशन का कार्य।दोनों ही प्रस्ताव सर्वसम्मिति से पारित किए गए।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की ट्रिपल इंजन की सरकार से रुड़की के विकास की गति और तेज हो जाएगी,अब एक एक पल का,समय ना व्यर्थ करते हुए हमे विकास कार्यों में लगा देना है।रुड़की को एक मॉडल सिटी के रूप में देश में प्रस्तुत करना है, माई सिटी माई प्राइड के नारे को चरितार्थ करना है।