देहरादून: NCOL (NATIONAL CO-OPERATIVE ORGANICS LIMITED) ने उत्तराखंड सरकार से जैविक उत्पाद की खरीदी करने के लिए MoU (Memorandum Of Understanding) साइन किया है। जिससे अब किसानों को उपज की बेहतर मून्य मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में NCOL और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के अधिकारियों के बीच यह समझौता हुआ।
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि किसान अपने खेतों को पूरी तरह ऑर्गेनिक बनाएं और फर्टिलाइजर का उपयोग बंद करें। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड की स्थापना की है। NCOL के गठन के कुछ ही साल में हम ऑर्गेनिक उत्पादों से मिलने वाले मुनाफे का सारा पैसा उत्पादन करने वाले किसानों के बैंक खाते में भेजना सुनिश्चित कर लेंगे। अगर पूरा उत्तराखंड जैविक हो जाएगा तो वहां कैमिकल फर्टिलाइजर खरदीने वाले लोग नहीं बचेंगे।
वहीं सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में लिखा- उत्तराखण्ड के जैविक कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड जैविक परिषद व नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram