

रुड़की। आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी के प्रांगण में अंडर-14 तृतीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (राज्य मंत्री) द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कविंद्र चौधरी प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख गुरुकुल नारसन, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, हरिद्वार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एस.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष नमन बंसल, टेनिस क्रिकेट बॉल महासचिव अमजद उस्मानी, लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित चौहान, वाइस चांसलर डॉ. आदेश आर्य एवं कर्नल डी.के. यादव उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 22 टीमों एवं बालिका वर्ग की 12 टीमों ने भाग लेकर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।हरिद्वार में अब तक का यह सबसे बड़ा खो-खो आयोजन रहा जिसमें 350 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रथम स्थान मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की ने व द्वितीय स्थान कौशिक पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान और गुडविल पब्लिक स्कूल, बहादराबाद ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान गुडविल पब्लिक स्कूल बहादराबाद व द्वितीय स्थान मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की व तृतीय स्थान पुलिस मॉडर्न स्कूल ने प्राप्त किया। हरिद्वार जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि प्रतियोगिता से 15 बालक एवं 15 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो आगामी नवंबर माह में हरिद्वार में आयोजित होगी। जिला अध्यक्ष जहीर अहमद ने कहा कि हरिद्वार जिला खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनता जा रहा है, और लगातार प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ रहा है।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, रजनीश सैनी, चंचल रोड, आशीष राष्ट्रवादी, रामवीर गुर्जर, सैम अली, तनु शर्मा, दीपिका गोस्वामी, सीमांत बिष्ट, ज्योति, आसिफ, शांति, विकास आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।अंत में, आयोजन समिति ने कहा हरिद्वार का खो-खो खेल आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से राज्य का नाम रोशन कर रही है।
