Pets Care in Monsoon: बीमारियों से रहें सुरक्षित…, बारिश के मौसम में इस तरह रखें अपने पालतू जानवरों का ख्याल

बारिश का मौसम हर किसी को बहुत पसंद होता है क्योंकि बारिश का मौसम आते ही हर तरफ हरियाली और ठंडक आ जाती है. मॉनसून के मौसम में सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है, न सिर्फ वह हमारे लिए बल्कि हमारे पालतू जानवरों पर भी बारिश का नकारात्मक असर देखने को मिलता है. बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है, जिससे हमारे पालतू जानवर भी प्रभावित हो सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि बारिश के मौसम में कैसे घरेलू जानवरों का ध्यान रखना चाहिए.

बारिश में ऐसे रखे पालतू जानवरों का खयाल (Pets Care in Monsoon)

बिस्तर को रखें साफ

मॉनसून आते ही चारों ओर घर के आसपास गंदगी और कीचड़ जमा होने लगता है, ऐसे में अपने पालतू जानवरों को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण देना बहुत ज़रूरी है, उनके बिस्तर खाने और पानी के बर्तन को नियमित रूप से साफ करें.

पौष्टिक आहार भी दें 

बारिश के मौसम में अपने पालतू जानवरों को ताज़ा और पौष्टिक खाना ही दें, उन्हें संतुलित आहार दें, जिसमें प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और विटामिन शामिल हो.

ठंड से बचाएं

बारिश के मौसम में ठंडक बढ़ जाती है, ऐसे में पालतू जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गरम कपड़े या कंबल में रखें, ताकि बारिश और ठंडी हवाएं जानवरों पर सर्दी-जुखाम का कारण ना बनें.

दवाई देते रहे

बारिश के मौसम में टिक और पिस्सू तेज़ी से फैलते हैं, ऐसे में पालतू जानवरों को टिक और पिस्सू से बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से दवाई देते रहे.

भीगने से बचाएं

बारिश के दिनों में जितना हो सके पालतू जानवरों को अंदर ही रखें और उन्हें बारिश में भीगने से बचाएं, क्योंकि बारिश का पानी जानवरों के लिए कई बार दुखदायी साबित हो सकता है.

NEWS SOURCE : lalluram