‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) का 09 जुलाई का एपिसोड: अरमान, अभिरा के सामने गिड़गिड़ाता है। अरमान के साथ-साथ अभिरा भी रोने लगती है और तभी कृष आ जाता है। कृष, अरमान को एक पार्सल देता है और वहां से चला जाता है। अरमान पार्सल देखकर हैरान रह जाता है। दरअसल, उस पार्सल में अभिरा और अरमान के तलाक के पेपर्स होते हैं जिसपर लिखा होता है कि दोनों का तलाक अभी तक कोर्ट में पेंडिंग है यानी दोनों अभी भी पति-पत्नी हैं।

फूफा-सा पर भड़केगा अरमान
इससे पहले की अरमान, अभिरा से कुछ कहे माधव और विद्या आ जाते हैं। माधव, अरमान और अभिरा को फूफा-सा की चाल के बारे में बताते हैं। इतना ही नहीं, माधव ये भी बताते हैं कि जब वह ये पेपर्स लेकर आ रहे थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था और ये बात संजय जानता था। विद्या हैरान रह जाती है। वहीं अरमान भड़क जाता है। वह फूफा-सा को सबक सिखाने और दादी-सा को उनके कारनामों के बारे में बताने जाता है। हालांकि, माधव ऐसा होने नहीं देते हैं।
अभिरा के माथे पर किस करेगा अरमान
माधव, अरमान को समझाते हैं कि इस वक्त उसका अभिरा के साथ बात करना ज्यादा जरूरी है। अरमान शांत हो जाता है, वह अभिरा के माथे पर किस करता है और उसे सोचने का समय देता है। अभिरा अपने कमरे में चली जाती है। वहीं अरमान, विद्या की मदद करने लगता है। एक तरफ, विद्या, अरमान को समझाती है। वहीं दूसरी तरफ, पूरा पौद्दार परिवार दादी-सा से छीपकर अभिरा के पास जाने की कोशिश करता है। हालांकि, दादी-सा उन्हें देख लेती हैं।
दादी-सा का डर
दादी-सा सबसे पूछती हैं कि वे कहां जा रहे हैं। सब दादी-सा के सामने माधव से मिलने का कोई न कोई बहाना बनाते हैं। दादी-सा उन्हें परमिशन दे देती हैं और फिर वे सब अभिरा के पास चले जाते हैं। वे अभिरा के ऊपर अरमान से शादी करने का दबाव बनाने लगते हैं। ऐसे में माधव भड़क जाते हैं। एक तरफ, माधव सबको समझाते हैं। वहीं दूसरी तरफ, दादी-सा, अभिरा को इमैजिन करती हैं। वह सोचती हैं कि अभिरा उन्हें चिढ़ा रही हैं क्योंकि पूरा परिवार उन्हें छोड़कर उसके पास चले गए हैं।
NEWS SOURCE : livehindustan