कहा- लीपापोती की जगह सरकार करें ठोस कार्रवाई, हाथरस कांड पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई. इस घटना में अब तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हैं. इसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरा है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से ​बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं.

कांग्रेस नेत्री ने लिखा कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं. लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करें. मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं. यह बहुत दुखद स्थिति है.

NEWS SOURCE : lalluram